भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की सहभागिता

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सहभागिता की। इस अवसर पर संगठनात्मक लोकतंत्र और पार्टी की सुदृढ़ परंपराओं का प्रभावी प्रदर्शन देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा परिवार के मुख्यमंत्रीगण, उपमुख्यमंत्रीगण, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं सम्मानित पदाधिकारीगण से श्री मौर्य ने स्नेहिल भेंट की। सभी नेताओं ने संगठन पर्व के माध्यम से पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने एकजुटता, अनुशासन और समर्पण के साथ पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने