भाजपा संगठन पर्व के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न, बिहार भाजपा ने नितिन नवीन के प्रस्ताव का किया समर्थन

भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत आज नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा बिहार के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु संगठन द्वारा प्रस्तुत माननीय  नितिन नवीन जी के प्रस्ताव का भाजपा बिहार परिवार ने पूर्ण समर्थन एवं अनुमोदन किया। कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक एकजुटता और अनुशासन का परिचय देखने को मिला।
इस अवसर पर भाजपा बिहार के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय सरावगी जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने