कल्पतरु दिवस के अवसर पर श्री रामकृष्ण परमहंस जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा कि श्री रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि बिहार और देश का हर युवा आज भी उनके विचारों और जीवन दर्शन से प्रेरणा लेता है।
अध्यक्ष नितिन नबीन ने बताया कि कल्पतरु दिवस का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी दिन श्री रामकृष्ण परमहंस जी ने अपने शिष्यों को दिव्य दर्शन दिए थे। लंबे समय से उनके आश्रम से शिष्यों को आध्यात्मिक ऊर्जा और मार्गदर्शन मिलता रहा है। आज भी श्रद्धालु आश्रम जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, जिससे उन्हें पूरे वर्ष समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में निरंतर लगे रहने की प्रेरणा मिलती है।
Tags
देश विदेश