नगर पंचायत राजापुर, जनपद कानपुर देहात में जनहित से जुड़ी विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस दौरान अमृत सरोवर का शिलान्यास किया गया तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष रेणुका सचान, विधान परिषद सदस्य कुंवर अविनाश सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों, नगर पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर, स्वच्छता, आवास और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाएं आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं।
कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और विकास कार्यों के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।
Tags
Uttar Pradesh