सहकार से समृद्धि की दिशा में बड़ा कदम, हमीरपुर में कोल्ड स्टोरेज व वेयरहाउस का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सहकार से समृद्धि” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सहकारिता मंत्रालय द्वारा निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। 6 जुलाई 2021 को गठित सहकारिता मंत्रालय ने बीते चार वर्षों में सहकारी क्षेत्र को सशक्त, आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है।

देश के पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मंत्रालय द्वारा अब तक 114 से अधिक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिनका सीधा लाभ ग्रामीण अर्थव्यवस्था, किसानों, महिलाओं, युवाओं और सहकारी संस्थाओं को मिला है। इन पहलों से न केवल सहकारी ढांचा मजबूत हुआ है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं।
इसी क्रम में सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में “टी बारी प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी सभा” के कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस और मार्ट का लोकार्पण किया। इस अवसर को उन्होंने ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने