दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

दिव्यांग दलित युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की।

औद्योगिक थाना क्षेत्र में मंगलवार रात घर से बाहर निकली दिव्यांग युवती को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार जब शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू की।

बुधवार दोपहर को गांव के लोगों ने आरोपित युवक को उसके घर के पास पकड़ लिया और थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराते हुए अन्य विधिक कार्रवाई पूरी की। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने