केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित एनएएससी कॉम्प्लेक्स के ए.पी. शिंदे ऑडिटोरियम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित 25 फील्ड फसलों की 184 उन्नत किस्मों का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत खाद्य-कमी वाले देश से निकलकर वैश्विक खाद्य प्रदाता बन चुका है, जो कृषि विकास और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि भारत ने चावल उत्पादन में चीन को पीछे छोड़ते हुए विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक देश बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत का चावल उत्पादन 150.18 मिलियन टन तक पहुंच गया है, जबकि चीन का उत्पादन 145.28 मिलियन टन है। इससे न केवल देश की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मजबूत हुई है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका ए
Tags
देश विदेश