देवाधिदेव महादेव की प्रिय नगरी काशी में खेल जगत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्रीगण की भी उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। मुख्यमंत्री योगी जी ने स्टेडियम में मौजूद खेल एवं प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया और वॉलीबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के बीच एक महत्वपूर्ण MoU पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य प्रदेश में खेलों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना तथा खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत में खेलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहा है। उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश में आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और विश्व चैंपियनशिप जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक भी जीत रहे हैं।
यह आयोजन न केवल वॉलीबॉल को बढ़ावा देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और सशक्त रूप से स्थापित करेगा।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता और अधिकारीगण एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।
Tags
Uttar Pradesh