लखनऊ। कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। लखनऊ जेल में बंद एसटीएफ के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा से ईडी पूछताछ करेगी। कोर्ट ने ईडी को 9 जनवरी को आलोक सिंह और 10 जनवरी को अमित सिंह टाटा से पूछताछ की अनुमति दे दी है।
ईडी अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान इस अवैध कारोबार से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं। दोनों पर कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध व्यापार में संलिप्तता का आरोप है। इससे पहले एसटीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और फिलहाल वे लखनऊ जेल में बंद हैं।
इस मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि कोडीनयुक्त कफ सिरप की खेप पहले छोटी दवा दुकानों के नाम पर मंगाई जाती थी और फिर तस्करों के जरिए बांग्लादेश भेजी जाती थी। जांच एजेंसियों के अनुसार, इस नेटवर्क में एक संगठित सिंडिकेट सक्रिय था, जिसमें स्थानीय लोगों की भी भूमिका सामने आई है।
ईडी ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पहले भी पूछताछ की है, अब एक बार फिर पूछताछ कर पूरे नेटवर्क और पैसों के लेनदेन की कड़ियों को खंगालने की तैयारी है। जांच आगे बढ़ने के साथ इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
Tags
Uttar Pradesh