चंद्रोदय मंदिर वृंदावन में ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण, राष्ट्रनिर्माण का संकल्प दोहराया

आज चंद्रोदय मंदिर, वृंदावन में भारतीय जनता पार्टी के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन नवीन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण किया गया।


कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रनिर्माण, जनसेवा और सामाजिक सहभागिता के संकल्प को और अधिक सशक्त किया गया। मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने पर भी बल दिया गया।
इस अवसर पर सांसद, विधायक एवं जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात कर संगठन को और मजबूत बनाने तथा राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम शांत, अनुशासित और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने