दीप प्रज्वलन के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे मुख्य अतिथि

चंद्रशेखर आजाद पार्क में ‘गौरवबोध आयोजन’ का दीप जलाकर किया शुभारंभ, डबल इंजन सरकार के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र व चाबी वितरित

प्रयागराज — शहर के चंद्रशेखर आजाद पार्क (सिविल लाइन) में आयोजित ‘गौरवबोध आयोजन’ का शुभारंभ आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ऐतिहासिक प्रथम विधान मण्डल की स्थापना की स्मृति को सम्मानित करना और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों तक सुविधाएँ पहुँचाने का संदेश देना बताया गया।
उपमुख्यमंत्री के साथ मंच पर पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौड़, सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डबल इंजन सरकार की विभिन्न कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र, चाबी और चेक आदि वितरित किए गए, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल बना रहा।
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास और संस्कृति का सम्मान करते हुए विकास के कार्यक्रमों को तेज गति से लागू किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से सरकार की योजनाओं का सही उपयोग करने और स्थानीय विकास में सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सामाजिक और राजनीतिक जीवन से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया और आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। आयोजन ने न सिर्फ ऐतिहासिक स्मरण को जिंदा रखा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए तात्कालिक लाभ भी सुनिश्चित किए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने