प्रयागराज में मोबाइल लूट गिरोह का भंडाफोड़, शातिर बदमाशों के लिए बने मोबाइल फोन बने जाल

प्रयागराज में मोबाइल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने एक सक्रिय मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के कई शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लूटे गए दर्जनों मोबाइल फोन, नकदी और वारदात में इस्तेमाल किए गए दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी राह चलते लोगों को निशाना बनाकर मोबाइल लूटते थे और तुरंत फरार हो जाते थे। तकनीकी सर्विलांस और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। खास बात यह रही कि लूटे गए मोबाइल फोन ही बदमाशों के लिए जाल साबित हुए और उनकी लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी संभव हो सकी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और कई घटनाओं में शामिल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने