प्रदेश में मिले लगभग सात लाख टीवी मरीज, अभियान में बड़ी संख्या में हुई पहचान

प्रदेश में चल रहे विशेष स्वास्थ्य अभियान के तहत लगभग सात लाख टीवी (क्षय रोग) मरीजों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्ष भर चले अभियान में 6.90 लाख से अधिक मरीज सामने आए हैं। इनमें से बड़ी संख्या की पहचान नेट मशीन जांच के माध्यम से की गई, जिससे समय रहते इलाज संभव हो सका। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में 13 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 6.73 लाख मरीज चिन्हित किए गए। वहीं 2023 में 6.22 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया गया था। टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत 2.18 लाख से अधिक टीबी रोगियों को पोषण और दवाइयों की सुविधा दी गई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि समय पर जांच और इलाज से टीबी पर नियंत्रण संभव है। सरकार ने आमजन से अपील की है कि लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और इलाज में लापरवाही न करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने