गूगल रेटिंग के नाम पर युवती से ऑनलाइन ठगी, एक लाख से अधिक की ठगी

साइबर अपराधियों ने गूगल पर रेटिंग और शेयरिंग के जरिए कमाई का झांसा देकर एक युवती से ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़िता सिमिता श्रीवास्तव, निवासी शाहरागंज कोतवाली क्षेत्र ने इस संबंध में कोतवाली थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार, उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया, जिसमें गूगल रेटिंग देने पर पैसे मिलने की बात कही गई। शुरुआत में छोटी रकम मिलने से उसे भरोसा हो गया। इसके बाद आरोपियों ने ज्यादा मुनाफे का लालच देकर बार-बार निवेश कराया। पीड़िता ने अलग-अलग किस्तों में करीब 1.18 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब रकम वापस मांगने पर टालमटोल की गई, तब ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता ने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने