भारतीय नौसेना का जहाज इम्फाल मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह 2025 में भाग लेगा

भारतीय नौसेना का जहाज इम्फाल 10 मार्च 25 को मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस में अपना पहला बंदरगाह पहुंचेगा। यह जहाज 12 मार्च 25 को 57वें मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेगा । आईएनएस इम्फाल की यात्रा मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने वाले भारतीय युद्धपोतों और विमानों की परंपरा को ध्यान में रखते हुए की गई है। जहाज चैंप्स डे मार्स में राष्ट्रीय दिवस परेड में फ्लाईपास्ट के लिए एक मार्चिंग टुकड़ी, नौसेना बैंड और हेलीकॉप्टर उतारेगा। भारत के प्रधानमंत्री मोदी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने