आज हिमाचल संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बिलासपुर में पीईटी सीटी और स्पेक्ट सीटी स्कैन सुविधा के उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा रहे। AIIMS बिलासपुर में विश्राम सदन, क्षेत्रीय वि.आर.डी.एल. का शिलान्यास सहित विभिन्न सुविधाओं का भी शुभारंभ किया। वहीं सांसद व पूर्व केंद्रीय खेल एवं सूचना मंत्री रहे अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह उपलब्धि हिमाचल के लिए एक बड़ी सौग़ात है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य गणमान्यों व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Himachal Pradesh