मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना कार्यक्रम हुआ संपन्न

आज शुक्रवार को फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के सहसों के देव नहरी स्थित केवला प्रसाद शुक्ला महाविद्यालय में 157 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया गया। विवाह में उपस्थित वर-वधु के परिजनों ने आशीर्वाद देकर नए जीवन की शुरुआत करने की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्याओं के खाते में 35 हजार रुपये नगद और 16 हजार रुपये के गृहस्थी से संबंधित उपहार प्रदान किया गया।  इस अवसर पर फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल गंगापार जिला अध्यक्ष कविता पटेल पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश बहादुर सिंह व अन्य क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी व खंड विकास अधिकारी,  एडीओ सहित सभी ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने