प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ की 129वीं कड़ी में देशवासियों को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 129वीं कड़ी के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। यह लोकप्रिय मासिक कार्यक्रम आकाशवाणी और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हुआ, जिसे देशभर में लोगों ने सुना।

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्र और समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नियमित रूप से जनता से सीधे संवाद करते हैं और सामाजिक जागरूकता, जनभागीदारी, प्रेरणादायक प्रयासों तथा राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं।

‘मन की बात’ देश का एकमात्र ऐसा रेडियो कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री आम जनता से सीधे जुड़ते हैं। कार्यक्रम को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जाता है और यह हर महीने करोड़ों श्रोताओं तक पहुंचता है।
कार्यक्रम के प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर भी ‘मन की बात’ को लेकर चर्चा देखने को मिली। विभिन्न वर्गों के लोगों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना और अपने-अपने स्तर पर साझा किया।

Img Source- Social Media

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने