फाफामऊ विधानसभा में ‘रूख बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट’ का शुभारंभ, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने किया उद्घाटन

प्रयागराज के फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र (254) अंतर्गत पांडेय चौराहा (गेंदा बाजार) होलागढ़ में आयोजित ‘रूख बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट’ का उद्घाटन स्थानीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।

विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में प्रतिभा निखरती है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने