शाहदरा में स्थानीय नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री ने सुना ‘मन की बात’ का 129वां एपिसोड

शाहदरा में आज स्थानीय नागरिकों के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरक संवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 में देश की ऐतिहासिक उपलब्धियों, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता तथा ‘वंदे मातरम्’ के 150वें वर्ष से जुड़े गौरवशाली प्रसंगों को साझा किया। उनके संदेशों से उपस्थित नागरिकों में नवीन ऊर्जा, आत्मविश्वास और राष्ट्रभाव का संचार हुआ।
प्रधानमंत्री के विचारों से मार्गदर्शन प्राप्त कर देश वर्ष 2026 में पूर्ण प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ प्रवेश हेतु तत्पर है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम सकारात्मक संवाद के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण की भावना को सुदृढ़ करने का सशक्त माध्यम बन चुका है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, कैबिनेट सहयोगी मनजिंदर सिंह सिरसा, निष्ठावान कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Img Source- Social Media 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने