सत्ता के शिखर पर सादगी की मिसाल—5 रुपये की थाली में आम लोगों के साथ भोजन करती दिखीं दिल्ली की मुख्यमंत्री

दिल्ली की मुख्यमंत्री की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे आम लोगों के साथ 5 रुपये की थाली में भोजन करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर ने सादगी, संवेदनशीलता और जनता से जुड़ाव की नई मिसाल पेश की है। जहां आमतौर पर सत्ता और सुविधाओं की चर्चा होती है, वहीं मुख्यमंत्री का इस तरह आम नागरिकों के बीच बैठकर साधारण भोजन करना लोगों का दिल जीत रहा है। सेवा पखवारे के दौरान 
बताया जा रहा है कि यह थाली जरूरतमंदों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजना के तहत उपलब्ध कराई जाती है। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ योजना की जमीनी हकीकत देखी, बल्कि स्वयं वही भोजन ग्रहण कर यह संदेश दिया कि जनहित की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर लोग इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं और इसे जनता के साथ खड़ी सरकार का प्रतीक बता रहे हैं। यह दृश्य राजनीति में सादगी और जवाबदेही का मजबूत संदेश देता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने