IIT दिल्ली में ‘नालंदा अपार्टमेंट्स फेज-2’ का शुभारंभ, फैकल्टी और छात्रों को मिलेगा आधुनिक आवास

IIT दिल्ली में ‘नालंदा अपार्टमेंट्स फेज-2’ परियोजना का शुभारंभ

नई दिल्ली।
Indian Institute of Technology (IIT) दिल्ली परिसर में ‘नालंदा अपार्टमेंट्स फेज-2’ आवासीय परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक सतीश उपाध्याय भी उपस्थित रहे। यह परियोजना संस्थान के फैकल्टी सदस्यों और छात्रों के लिए आधुनिक आवास सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
यह परियोजना एक G+7 रेसिडेंशियल टॉवर है, जिसका कुल बिल्ट-अप एरिया लगभग 9,000 वर्ग मीटर है। इसमें कुल 144 आवासीय यूनिट्स शामिल हैं, जिनमें 110 दो-बीएचके, 32 एक-बीएचके तथा दो मल्टीपरपज हॉल बनाए गए हैं। इन हॉल्स का उपयोग कॉमन और साझा सुविधाओं के रूप में किया जाएगा।
नालंदा अपार्टमेंट्स फेज-2 को नव नियुक्त फैकल्टी सदस्यों, छात्राओं, अंतरराष्ट्रीय छात्रों/शोधार्थियों, तथा परियोजना आधारित स्टाफ और छात्रों के अस्थायी आवास के लिए विकसित किया गया है। इस परियोजना से IIT दिल्ली के शैक्षणिक वातावरण और रिसर्च इकोसिस्टम को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

यह पहल उच्च शिक्षण संस्थानों में बेहतर आवासीय सुविधाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा, शोध और नवाचार को वैश्विक मानकों के अनुरूप सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Img Source- Social Media 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने