शीतकालीन अवकाश नजदीक, बेसिक शिक्षकों ने सरकार से लगाई गुहार

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों ने शीतकालीन अवकाश के दौरान पारस्परिक समायोजन (स्थानांतरण) की प्रक्रिया पूरी कराने की मांग उठाई है। शिक्षकों का कहना है कि शीत अवकाश नजदीक होने के बावजूद अभी तक समायोजन से संबंधित आदेश जारी नहीं किए गए हैं, जिससे उनमें असंतोष बढ़ रहा है।

शिक्षक संगठनों का तर्क है कि यदि समय रहते आदेश जारी नहीं हुए तो शीतकालीन अवकाश में समायोजन कर पाना कठिन हो जाएगा। उन्होंने सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द समायोजन प्रक्रिया पूरी कराई जाए, ताकि दूरस्थ विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अवकाश के दौरान अपने घर के नजदीक पहुंच सकें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने