राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने मोनू मानेसर को जमानत दिए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने मोनू मानेसर को जमानत दिए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
आज दिनांक 18 दिसम्बर 2025 को राष्ट्रीय हिन्दू संगठन, महानगर प्रयागराज द्वारा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार महानगर अध्यक्ष आशुतोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति,  प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय गृहमंत्री के नाम जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर राहुल मिश्रा (जिला अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ, प्रयागराज) ने कहा कि गौ-रक्षक मोनू मानेसर (मोहित यादव) वर्तमान में कथित नासिर–जुनैद प्रकरण के संबंध में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के दौरान अभियुक्त के संवैधानिक अधिकारों और निष्पक्ष न्याय का संतुलन बनाए रखा जाना अत्यंत आवश्यक है।
संगठन की प्रमुख मांगें

संगठन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि अब तक की कार्यवाही में पुलिस प्रशासन द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष मोनू मानेसर की घटनास्थल पर प्रत्यक्ष उपस्थिति (Physical Presence) से संबंधित कोई ठोस एवं निर्णायक प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया है। केवल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर बार-बार जमानत याचिका का विरोध किया जाना न्यायोचित प्रतीत नहीं होता।

इसके साथ ही संगठन ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के विभिन्न ऐतिहासिक निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि “जमानत एक नियम है और जेल एक अपवाद”। यदि जांच के दौरान अभियुक्त की उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है तथा साक्ष्यों से छेड़छाड़ की संभावना न्यूनतम है, तो उसे न्यायिक लाभ मिलना चाहिए।

निष्पक्ष सुनवाई की अपील

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि वर्तमान परिस्थितियों में बिना किसी ठोस आधार के जमानत याचिका का निरस्त किया जाना निष्पक्ष सुनवाई (Fair Trial) और नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत प्रतीत होता है। संगठन ने केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर न्यायोचित निर्णय सुनिश्चित कराने की मांग की।

इस मौके पर अधिवक्ता चन्द्रीका पाण्डेय ‘सोनू’, आकाश शर्मा, सदाकान्त मिश्र, दिव्यकान्त मिश्र, जितेन्द्र मिश्रा, आशीष जायसवाल, जे.पी., अभिषेक यादव, गर्वित त्रिपाठी, सुधांशु पाल सहित सैकड़ों की संख्या में हिन्दू सैनिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने