विजय हजारे ट्रॉफी मैच में बड़ा हादसा, कैच लेने के प्रयास में अंगकृष रघुवंशी गंभीर रूप से घायल
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के एक मुकाबले में मुंबई टीम के युवा क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना 26 दिसंबर (शुक्रवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुंबई और उत्तराखंड के बीच मैच के दौरान हुई। चोट लगने के बाद अंगकृष को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मैच के दौरान उत्तराखंड की पारी चल रही थी। अंगकृष रघुवंशी बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच एक ऊंचा शॉट पकड़ने की कोशिश में वह असंतुलित हो गए और जमीन पर गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई। हादसा होते ही मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और अंपायर उनकी ओर दौड़े। मेडिकल टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
अंगकृष रघुवंशी की गिनती मुंबई के उभरते हुए युवा क्रिकेटरों में होती है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से भी खेल चुके हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी चोट से मुंबई टीम को इस मुकाबले में झटका लगा है।
बताया गया कि यह घटना उत्तराखंड की पारी के 30वें ओवर में हुई, जब ऑफ स्पिनर तनुष कोटियन गेंदबाजी कर रहे थे। उत्तराखंड के बल्लेबाज सौरभ रावत ने स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही। बाउंड्री पर तैनात अंगकृष रघुवंशी ने कैच लेने की कोशिश की, इसी दौरान वह चोटिल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एहतियातन अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल अंगकृष की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनकी मेडिकल जांच जारी है।
Tags
Cricket