एएमयू में शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या, सिर में चार गोलियां मारकर फरार हुए हमलावर

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में बुधवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब विश्वविद्यालय के स्कूल शिक्षक राब दानिश हिलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात एएमयू परिसर स्थित कैंडी हॉल के सामने सड़क पर हुई, जहां शिक्षक रोज की तरह टहलने के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और पहले गाली-गलौज की। शिक्षक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि करीब पांच गोलियां चलाई गईं, जिनमें से चार गोलियां शिक्षक के सिर में लगीं, जबकि एक गोली शरीर के अन्य हिस्से में लगी। गोली लगते ही शिक्षक जमीन पर गिर पड़े। जब हमलावरों को यकीन हो गया कि उनकी मौत हो चुकी है, तो वे मौके से फरार हो गए। घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसमें हमलावरों की गतिविधियां दिखाई दे रही हैं, हालांकि चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने