प्रयागराज के लूकरगंज क्षेत्र में मंगलवार रात पैदल जा रहे 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक सोमित्र बोस को एक ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ई-रिक्शा पलट गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है।
Tags
Prayagraj