सोरांव–प्रतापगढ़ मार्ग पर भीषण हादसा, ट्रेलर-कार टक्कर के बाद रोडवेज बस पलटी

हरिसेनगंज। सोरांव–प्रतापगढ़ मार्ग पर अंडालापुर गांव के सामने गुरुवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। उल्टी दिशा से आ रहे ट्रेलर की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं पीछे से आ रही रोडवेज बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कुल 15 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारण मार्ग पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने