स्टार्टअप इंडिया के 10 वर्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, नवाचार को बताया भारत की नई शक्ति

स्टार्टअप इंडिया के एक दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि भारत के युवाओं की आकांक्षाओं और नवाचार की शक्ति का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम अभूतपूर्व रूप से विकसित हुआ है और आज भारत दुनिया के अग्रणी स्टार्टअप हब्स में शामिल है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती मिली है। उन्होंने नवाचार, तकनीक और रिसर्च को देश की आर्थिक प्रगति की आधारशिला बताया।

श्री मोदी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समस्याओं को अवसर में बदलें और स्थानीय जरूरतों के लिए वैश्विक समाधान विकसित करें। उन्होंने सरकार की ओर से स्टार्टअप्स को नीतिगत सहयोग, फंडिंग और सरल प्रक्रियाओं का आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाला दशक भारत को नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने