सीएसपीओसी सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने साझा की भारत की लोकतांत्रिक परंपराएँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर के संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) में अपने संबोधन की झलकियाँ साझा कीं। यह जानकारी 15 जनवरी 2026 को PIB दिल्ली द्वारा जारी की गई।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच X पर किए गए पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को वैश्विक मंच पर साझा करना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र संवाद, समावेश और संवैधानिक मूल्यों पर आधारित है, जो विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

सम्मेलन में विभिन्न राष्ट्रमंडल देशों के संसद अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती, संसदीय परंपराओं और वैश्विक सहयोग जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने