लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वंचित को वरीयता और पिछड़ों को प्राथमिकता” के संकल्प के अनुरूप उत्तर प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग को शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भरता से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए निष्पक्ष एवं पारदर्शी डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश के 18,78,726 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में ₹544.55 करोड़ की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति राशि अंतरित की गई। यह पहल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी छात्र आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित न रहे। 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उन्होंने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Tags
Uttar Pradesh