उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस, प्रयागराज में माननीय जनप्रतिनिधियों, सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, जनसमस्याओं के समाधान तथा आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, महापौर गणेश केसरवानी, विधायकगण गुरु प्रसाद मौर्य, दीपक पटेल, पूजा पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह, उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकार और संगठन का लक्ष्य जन-जन तक विकास योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने तथा सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने का आह्वान किया।
बैठक में संगठनात्मक समन्वय, आगामी कार्यक्रमों और क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में सांसद, विधायक एवं जिला अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Tags
Prayagraj