गणतंत्र दिवस परेड 2026, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट के मुख्य समारोह के लिए टिकटों की बिक्री 5 जनवरी 2026 से शुरू होगी। 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के टिकट 20 और 100 रुपये की श्रेणी में उपलब्ध होंगे। वहीं 28 जनवरी को आयोजित बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट 20 रुपये तथा 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट मुख्य समारोह के टिकट 100 रुपये में मिलेंगे।
टिकटें ‘आमंत्रण’ वेबसाइट aamantran.mod.gov.in से ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं। इसके अलावा आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे वैध फोटो पहचान पत्र दिखाकर दिल्ली के छह निर्धारित काउंटरों से भी टिकट खरीदे जा सकेंगे। इन तीनों कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़ी विस्तृत जानकारी rashtraparv.mod.gov.in पर उपलब्ध है।
Tags
देश विदेश