रानी वेलु नचियार की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीरांगना को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रानी वेलु नचियार जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने रानी वेलु नचियार को गौरव, देशभक्ति और स्वतंत्रता के संकल्प की प्रतीक बताते हुए उनके अदम्य साहस को नमन किया। श्री शाह ने कहा कि शिवगंगा की रानी ने अपनी असाधारण सैन्य शक्ति और रणनीति से औपनिवेशिक शासकों को पराजित किया तथा अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने की प्रबल इच्छा को जागृत किया। उन्होंने कहा कि रानी वेलु नचियार का शौर्य और नेतृत्व देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा का शाश्वत स्रोत बना रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने