प्रधानमंत्री मोदी 3 जनवरी 2026 को पिपरावा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 जनवरी 2026 को पिपरावा के पवित्र अवशेषों की विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी भारत की समृद्ध बौद्ध विरासत और ऐतिहासिक धरोहर को प्रदर्शित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। पिपरावा से प्राप्त पवित्र अवशेषों का संबंध भगवान बुद्ध से माना जाता है, जिनका ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व अत्यंत विशेष है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भारत की प्राचीन विरासत के संरक्षण और वैश्विक मंच पर उसके महत्व को रेखांकित करेंगे। प्रदर्शनी के माध्यम से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, शोधकर्ताओं और पर्यटकों को बौद्ध धर्म के इतिहास तथा भारत की सांस्कृतिक परंपरा से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। सरकार का उद्देश्य इस पहल के जरिए सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन और विरासत संरक्षण को भी प्रोत्साहित करना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने