आगरा।
विदेशी अधिनियम के तहत सजा पूरी कर चुके 38 बांग्लादेशी नागरिकों को शनिवार को आगरा से बांग्लादेश के लिए रवाना कर दिया गया। सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जेल से बस द्वारा पश्चिम बंगाल भेजा गया, जहां से उन्हें बीएसएफ और आईबी के सुपुर्द कर बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन बांग्लादेशी नागरिकों को वर्ष 2023 में अवैध रूप से भारत में प्रवेश और निवास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इनमें पुरुषों और महिलाओं के साथ कुछ किशोर और बच्चे भी शामिल थे। न्यायालय ने विदेशी अधिनियम के तहत दोषी पाए जाने पर उन्हें सजा सुनाई थी, जो अब पूरी हो चुकी है।
डीसीपी सिटी ने बताया कि सजा समाप्त होने के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। शनिवार को सभी 38 घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल रवाना किया गया, जहां आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उन्हें बांग्लादेश भेजा जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी।
Tags
Uttar Pradesh