बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, STF ने किया बड़ा खुलासा

प्रयागराज।
आयुर्वेदिक चिकित्सा के नाम पर फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। बीएएमएस (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना मोहम्मद तारिक को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से खुद और अपनी पत्नी के नाम पर फर्जी डिग्रियों के आधार पर क्लीनिक चला रहा था।

एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान करेली स्थित क्लीनिक से 68 फर्जी डिग्रियां, कई फर्जी मार्कशीट, प्रमाण पत्र, कंप्यूटर, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रति व्यक्ति 6 से 10 लाख रुपये में फर्जी डिग्री और मार्कशीट बेचता था।

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के मेडिकल संस्थानों के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। गिरोह के तार पूर्वांचल के कई जिलों से जुड़े होने की आशंका है। एसटीएफ आरोपी से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

यह मामला स्वास्थ्य क्षेत्र में फर्जीवाड़े और आम लोगों की जान से खिलवाड़ का गंभीर उदाहरण माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने