गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल, शिक्षा को बताया राष्ट्र-सेवा का माध्यम

राष्ट्रपति मुर्मु ने आज 15 जनवरी 2026 को पंजाब के अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सहभागिता की और विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा केवल आजीविका अर्जित करने का साधन नहीं है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की सेवा का भी सशक्त माध्यम है।

उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा देश के भविष्य की नींव होते हैं और उनके विचार, मूल्य तथा आचरण राष्ट्र को नई दिशा देते हैं। राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे ज्ञान का उपयोग केवल व्यक्तिगत सफलता के लिए नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और राष्ट्र निर्माण के लिए करें।
राष्ट्रपति ने गुरु नानक देव जी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि सेवा, समानता और मानवीय मूल्यों की भावना को जीवन में अपनाना ही सच्ची शिक्षा है। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलपति, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को उपाधियां और सम्मान भी प्रदान किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने