संचार लेखा महानियंत्रक (CGCA) कार्यालय द्वारा विकसित ‘सम्पन्न पेंशन पोर्टल’ को अब भारत सरकार के उमंग (UMANG) प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत कर दिया गया है। इस महत्वपूर्ण पहल से दूरसंचार विभाग के अंतर्गत देश भर के लगभग 4 लाख पेंशनभोगियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
उमंग पोर्टल पर सम्पन्न के एकीकरण के बाद अब पेंशनभोगी अपने पेंशन भुगतान आदेश (PPO) और जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) की वैधता स्थिति की जांच कहीं से भी, कभी भी आसानी से कर सकेंगे। इससे पेंशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
सरकार की यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती प्रदान करती है और वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनभोगियों के लिए सेवाओं को अधिक सरल, पारदर्शी और सुलभ बनाती है। उमंग ऐप के माध्यम से एक ही मंच पर कई सरकारी सेवाओं की उपलब्धता के साथ अब पेंशन से जुड़ी अहम जानकारी भी कुछ क्लिक में प्राप्त की जा सकेगी।
अधिकारियों के अनुसार, इस एकीकरण से न केवल पेंशनभोगियों को सुविधा होगी, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में भी तेजी और पारदर्शिता आएगी। यह कदम सरकार की पेंशन सुधार और डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक और अहम उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे लाखों पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा।
Tags
देश विदेश