नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नव नियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2026 की शुरुआत उनके जीवन में नई खुशियां और नई जिम्मेदारियां लेकर आई है। उन्होंने कहा कि आज 61 हजार से अधिक युवाओं को मिलने वाले नियुक्ति पत्र केवल सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए ‘Invitation Letter’ हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह समय संविधान के प्रति दायित्वों को समझने और निभाने का है। उन्होंने वसंत पंचमी, पराक्रम दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस और गणतंत्र दिवस के संयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कालखंड राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यबोध से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ने यह भी स्मरण कराया कि आज ही के दिन ‘जन गण मन’ को राष्ट्रीय गान और ‘वंदे मातरम’ को राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया गया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नव नियुक्त युवा देश की सुरक्षा को मजबूत करेंगे, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाएंगे, वित्तीय सेवाओं, ऊर्जा सुरक्षा और सरकारी उपक्रमों की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि युवाओं की ऊर्जा और समर्पण से विकसित भारत के संकल्प को नई गति मिलेगी।
Tags
देश विदेश