प्रधानमंत्री मोदी 24 जनवरी को 18वें रोजगार मेले में 61 हजार से अधिक युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 जनवरी, 2026 को सवेरे 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित 18वें रोजगार मेले के तहत केंद्र सरकार में नव नियुक्त युवाओं को 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में उभरा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को तेज़ी से सरकारी नौकरियों में अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है। रोजगार मेला शुरू होने के बाद से अब तक देशभर में 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं।

18वां रोजगार मेला देश के 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। इसमें चयनित नव नियुक्त युवा गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे।
यह पहल न केवल युवाओं के भविष्य को सशक्त बना रही है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूती प्रदान कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने