प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए दुखद हादसे में बहादुर सैन्यकर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए कहा कि देश ने अपने वीर सैनिकों को खो दिया है, जिनकी सेवा और बलिदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “डोडा में हुए हादसे से मैं अत्यंत व्यथित हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैन्यकर्मियों को खो दिया। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को सदैव याद रखा जाएगा।” उन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
पीएम मोदी ने हादसे में घायल हुए सैन्यकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित इलाज के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि देश अपने वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा और उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।
Tags
देश विदेश