NDMC परिषद बैठक में लिए गए बड़े फैसले, नई दिल्ली को स्वच्छ, सुरक्षित और भविष्य-तैयार बनाने की दिशा में अहम कदम

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप, एनडीएमसी (NDMC) की परिषद बैठक में नई दिल्ली के लिए नागरिक-केंद्रित शासन, आधुनिक शहरी अवसंरचना और सतत विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इन फैसलों का उद्देश्य राजधानी को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और भविष्य-तैयार बनाना है।

बैठक में एनडीएमसी क्षेत्र में कार्यरत 878 संविदा कर्मचारियों को स्वास्थ्य चिकित्सा लाभ प्रदान करने को स्वीकृति दी गई, जिससे कर्मचारियों के सामाजिक और स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही 5,500 एलईडी स्ट्रीट लाइट और पोल्स के प्रतिस्थापन का निर्णय लिया गया, जिससे ऊर्जा दक्षता बढ़ेगी और सड़कों पर रोशनी की गुणवत्ता बेहतर होगी।

स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए SECI इंडिया के माध्यम से 50 मेगावाट एफडीआरई (FDRE) पावर की व्यवस्था को भी मंजूरी दी गई। वहीं, प्रदूषण नियंत्रण और नागरिक सुविधा के लिए 24 प्रमुख सड़कों पर मिस्टिंग सिस्टम स्थापित करने का फैसला लिया गया।

बैठक में 5,500 स्मार्ट वाटर मीटर लगाए जाने तथा 79 मुख्य सड़कों के पुनः सतहीकरण सहित अन्य प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई, जिससे जल प्रबंधन और सड़क अवसंरचना में सुधार होगा।
इस महत्वपूर्ण परिषद बैठक की अध्यक्षता माननीय मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह ने की। बैठक में एनडीएमसी अध्यक्ष श्री केशव चंद, उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल सहित परिषद के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
एनडीएमसी के ये निर्णय नई दिल्ली को नागरिक-प्रथम, पर्यावरण-अनुकूल और आधुनिक राजधानी बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम माने जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने