गृह मंत्री अमित शाह ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएँ

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी स्वाधीनता सेनानियों को नमन किया और भारत में एक सशक्त एवं मजबूत लोकतंत्र की नींव रखने वाले संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश संवैधानिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करते हुए ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने इस पावन अवसर पर देशवासियों से संविधान की मर्यादाओं का पालन करने, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने तथा राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दृढ़ता से आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने