राजनाथ सिंह का युवाओं से आह्वान: वैश्विक चुनौतियों के बीच रहें मजबूत, एनसीसी कैडेट्स से लें प्रेरणा

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे वैश्विक अनिश्चितताओं के इस दौर में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वयं को मजबूत बनाएं और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी।

दिल्ली कैंट में आयोजित एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले एनसीसी कैडेटों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देशभर में आयोजित मॉक ड्रिल और जन-जागरूकता अभियानों में कैडेटों ने अनुशासन, साहस और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए सशस्त्र बलों का मजबूत सहयोग किया। रक्षा मंत्री ने एनसीसी को राष्ट्र की दूसरी रक्षा पंक्ति बताया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले का सटीक और संतुलित जवाब थी। उन्होंने कहा कि यह सफलता सैनिकों की शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक मजबूती का परिणाम है।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए चयनित एनसीसी कैडेटों को रक्षा मंत्री पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने