आजमगढ़ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के निर्देश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों तथा जनपद स्तरीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और उनके प्रभावी व पारदर्शी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि डबल इंजन सरकार की सभी योजनाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ लागू हों और उनका लाभ समयबद्ध तरीके से पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, स्वच्छता, आवास, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। उपमुख्यमंत्री ने लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण, जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान और फील्ड स्तर पर नियमित निरीक्षण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट पर ध्यान देने को कहा।
समीक्षा बैठक के पश्चात उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता भी की। प्रेस वार्ता में उन्होंने सरकार की जनहितकारी नीतियों, विकास कार्यों और आजमगढ़ जनपद में चल रही प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास, सुशासन और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को रखा, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने