शहर में बेखौफ चोर, होटल और मकान से नकदी व लाखों के जेवरात उड़े

बेखौफ चोरों ने शहर में एक होटल और एक मकान को निशाना बनाकर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद पीड़ितों ने संबंधित थानों में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक होटल में शादी समारोह के दौरान रखा गया बैग चोरी हो गया, जिसमें मंगलसूत्र और नकदी थी। वहीं, करेली थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान से चोरों ने 50 हजार रुपये से अधिक नकद, लाखों के जेवरात और इलेक्ट्रॉनिक सामान उड़ा लिया। घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग बाहर गए हुए थे।

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने