नववर्ष पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों, मजदूरों और महिलाओं को दी शुभकामनाएं

नए वर्ष के अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के किसानों, मजदूर भाइयों-बहनों, लखपति दीदियों सहित सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में किसानों, श्रमिकों और महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं को सशक्त बनाकर ही विकसित भारत का मजबूत आधार तैयार किया जा सकता है। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और प्रत्येक वर्ग को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए वर्ष में कृषि, रोजगार, महिला स्वावलंबन और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में और तेजी से काम होगा, जिससे देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे। उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और खुशहाल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने