अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश और विश्वभर के भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने इसे भारत की आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत का दिव्य उत्सव बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरणों में भारत और विदेशों में रहने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की ओर से श्रद्धापूर्वक नमन है। उन्होंने स्मरण कराया कि सदियों पुराने संकल्प के ऐतिहासिक रूप से पूर्ण होने के साथ ही लाखों भक्तों की लगभग पाँच शताब्दियों की पवित्र मनोकामना साकार हुई है। उन्होंने कहा कि रामलला अपने भव्य निवास में पुनः विराजमान हैं और यह वर्ष अयोध्या में धर्म ध्वज तथा रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी के गौरव का साक्षी बना है।
प्रधानमंत्री ने पिछले माह धर्म ध्वज की पुण्य स्थापना का अवसर मिलने को अपना परम सौभाग्य बताया। उन्होंने कामना की कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की प्रेरणा से प्रत्येक नागरिक के हृदय में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि यही मूल्य समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मजबूत आधार हैं।
Tags
देश विदेश