भारत सरकार के कारपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष प्राधिकरण (आईईपीएफए) ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) तथा बाजार अवसंरचना संस्थानों के सहयोग से 3 जनवरी 2026 को बेंगलुरु में एक “निवेशक शिविर” का सफल आयोजन किया। यह शिविर श्री वाई. मुनिस्वमप्पा कल्याण मंडप, तुमकुर रोड, यशवंतपुर, बेंगलुरु में आयोजित हुआ।
इस निवेशक शिविर का उद्देश्य निवेशकों को अप्राप्त लाभांश, शेयरों के हस्तांतरण तथा लंबित आईईपीएफए दावों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक व्यापक और प्रभावी मंच प्रदान करना था। शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने निवेशकों को दावों की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों और ऑनलाइन आवेदन प्रणाली की जानकारी दी तथा मौके पर ही कई मामलों का समाधान भी किया गया।
आईईपीएफए अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से निवेशकों को जागरूक करना, उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना और निवेशक हितों की रक्षा सुनिश्चित करना प्राधिकरण की प्राथमिकता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निवेशकों ने भाग लिया और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।
Tags
देश विदेश